Breaking

Tuesday 30 March 2021

यूपी बैंकिंग सखी योजना 2020 : Apply Online | Online Registration | (Sakhi Yojana)

 UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन | BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण | UP Banking  Sakhi Scheme  Online Form | Sakhi Yojana In Hindi | यूपी बैंकिंग सखी योजना

22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बीसी सखी योजना का आरंभ किया गया था।उनके द्वारा इस योजना का आरंभ राज्य की महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरस्पॉडेंस सखी तैनात करने का निर्णय लिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को बैंक में यात्रा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि सखी द्वारा अब पैसे की डिलीवरी घर पर ही प्रदान की जाएगी।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई उत्तर प्रदेश यूपी बैंकिंग सखी योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य, मुख्य तथ्य , कार्यान्वयन, कार्य, पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया आदि इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करेंगे। अगर आप भी यूपी बैंकिंग सखी योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।


यूपी बैंकिंग सखी योजना क्या है? Banking Sakhi Yojana

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया है कि यूपी बैंकिंग सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की निवासी महिलाएं अब डिजिटल मोड के जरिए लोगों के घरों पर बैंकिंग सेवाएं तथा पैसों का लेनदेन करेंगे। जिसके माध्यम से एक ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों  को भी सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। तथा महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।नयी यूपी बैंकिंग सखी योजना 2020 के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को कमाई के लिए भी कार्य करने में सहायता प्राप्त होगी। 6 महीने तक इन महिलाओं को सरकार द्वारा ₹4000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को लेनदेन के लिए बैंक द्वारा कमीशन भी प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी आय हर महीने निश्चित हो जाएगी।

Read also - उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

UP Banking  Sakhi Yojana 2021 में 58 हजार महिलाओं का चयन

सखी योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इस योजना के तहत केवल महिलाओं  ही कार्य करेंगी।इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के काफी सारी महिलाओं द्वारा आवेदन किया जा चुका है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन की गई महिलाओं में से 58 महिलाओं का चयन बीसी सखी योजना के लिए कर लिया गया है।उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें कार्यस्थल पर तैनात करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि इस योजना के जरिए ग्राम स्तर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बीसी सखी पंचायत भवन से ल  अपना कार्य करेंगी। इस योजना के जरिए ग्रामीण नागरिकों तक बैंक सुविधाएं पहुंचाई जा सकेगी।

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन

यूपी बैंकिंग सखी योजना 2021 मोबाइल ऐप

सखी एप का उद्घाटन 16 अगस्त 2020 को कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी द्वारा अमेठी जिले में हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया है।इसी मौके पर अमेठी जिले के 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट  आंगनवाड़ी केंद्रों में भी विकसित किया गया है।आगनबाड़ी बीसी सखी योजना के तहत आने वाली सुविधाओं को इस ऐप के जरिए प्रदान किया जाएगा। बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप द्वारा इन आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आंगनवाड़ी केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा।

यूपी बैंकिंग सखी योजना

सखी ऐप के माध्यम से बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को सही महत्त्व जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जिससे कि आगनबाड़ी बीसी सखी योजना में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ लोगों के घर घर पर प्रदान किया जा सके।स्मृति इरानी जी द्वारा यह भी बताया गया है कि आने वाले 1 साल के अंतर्गत 500 और आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आगनवाड़ी केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। अमेठी जिले में 1943 आंगनवाड़ी केंद्र है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों में से पहले चरण में जिले के  151 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया जाएगा।जिसमें से जगदीशपुर में 30, तोलाई ब्लॉक 30, बहादुरपुर ब्लाक में 12, भेदुआ में 11, सिंहपुर ब्लाक में 11, अमेठी बाजार शुक्ल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10, शाहगढ़ के हैर ब्लॉक में 10, तथा भादर ब्लॉक ब्लॉक में 06 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा।

यूपी बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलरी

  • यूपी बैंकिंग सखी योजना के तहत पहले 6 महीनों तक ₹4000 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
  • तथा बैंकिंग डिवाइस को खरीदने के लिए ₹50000 अलग से प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही साथ बैंकिंग के काम करने के लिए अलग से कमीशन भी दिया जाएगा।
  • 6 महीने पूर्ण होने के पश्चात उस कमीशन के जरिए कमाई की जाएगी।

यूपी बैंकिंग सखी योजना का उद्देश्य

Up बीसी सखी योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के घर घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। तथा इस योजना के माध्यम से काफी सारी महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

यूपी बैंकिंग सखी योजना नई अपडेट

इस यूपी बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 अगस्त 2020 ko कर दिया गया है। जो कि पहले 31 जुलाई थी। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी महिला इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं ।पर वह आवेदन करने से रह गई है। तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं। तो अब उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए 17 अगस्त 2020 तक का अवसर प्रदान किया जा रहा है। तथा इस योजना के अंतर्गत जिन उम्मीदवार द्वारा आवेदन किया जा चुका है। उन्हें अभी रिजल्ट के लिए 17 अगस्त तक का इंतजार करना होगा।

यूपी बैंकिंग सखी योजना का कार्यान्वयन

इस यूपी बैंकिंग सखी योजना को लागू करने के लिए  218.49 करोड़ रुपए लगभग  35938 स्वयं सहायता समूह को प्रदान किए जा चुके हैं।22 मई 2020 को इस राशि को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जारी किया गया है। इस निधि के माध्यम से उन गैर सरकारी संगठनों में कार्य करने वाली महिलाओं को सहायता प्रदान की जा सकेगी। जो मास्क ,प्लेटें ,मसाले पैदा कर रही है तथा जो महिलाएं सिलाई /क्राफ्टिंग का कार्य कर रही है। 31 जुलाई 2020  उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।जो उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन कर दें।

महा शरद पोर्टल 2020: maha sharad

यूपी बैंकिंग सखी योजना का कार्य

  • जनधन सेवाएं
  • नागरिकों को लोन मुहैया कराना
  • लोन रिकवरी कराना
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

यूपी बैंकिंग सखी योजना की पात्रता

  • इस यूपी बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • महिला आवेदक का 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • तथा महिला बैंकिंग सेवाओं को भी समझ सके।
  • पैसों का लेनदेन करने में भी उम्मीदवार महिलाओं को सक्षम होना चाहिए।
  • नियुक्त की गई महिलाओं को इलेक्ट्रिक डिवाइस को चलाने की भी समझ होनी अनिवार्य है।
  • उत्तर प्रदेश सखी योजना के तहत उन महिलाओं को नियुक्ति प्रदान की जाएगी जो बैंकिंग के कामकाज को आसानी से समझ सके तथा पढ़ लिख सके।

यूपी बैंकिंग सखी योजना ऐप डाउनलोड करके आवेदन कैसे करें

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा एक मोबाइल ऐप को लांच किया गया है।राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सर्वप्रथम लाभार्थियों को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • अब आप सर्च बार में बीसी सखी एप को सर्च।
  • इसके पश्चात आप एप के लिंक पर क्लिक।
  • अब आप को बीसी सखी एप डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात आप इस ऐप को ओपन करें।
  • ऐप को खोलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको 6 नंबर का ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब आपको इस प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना है।
  • इस ओटीपी को दर्ज करने के पश्चात आपके सामने कुछ दिशानिर्देश खुल कर आएंगे।
  • आपको इन दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
  • तथा पढ़ने की पश्चात आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे।

or

  • इस पेज पर आपको सर्वप्रथम बेसिक प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आप पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • इसके पश्चात आप सेव और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • इसी प्रकार आपको सभी भागों में पूछी गई जानकारियों को दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • और यदि आप सभी भागों की जानकारियों को भरने के साथ-साथ सबमिट के बटन पर क्लिक नहीं करते हैं तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे।
  • इसके पश्चात आप मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आपको यहां पूछे गए कुछ साधारण से प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे।
  • इन सभी प्रश्नों के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे।
  • यह प्रश्न आपसे हिंदी व्याकरण, गणित तथा अंग्रेजी के पूछे जाएंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको ऐप के मैसेज पर सूचना प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवारों के चयन की तथा जिन उम्मीदवार का चयन नहीं हो पाएंगे उन सबको ऐप के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी।

Contact information

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको   यूपी बैंकिंग सखी योजना से संबंधित सही महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर दी है।अगर आप फिर भी इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या आपका कोई प्रश्न है। तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है

Read more other info : Click here

Check it : Minimilitiahub.com

No comments:

Post a Comment